Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 16, 2025

मुझे मेरे देश से असीम प्रेम है


नित्य संदेश।

देशप्रेम/देशभक्ति की भावना!
 मेरे दिल–ओ –दिमाग में
 नई ऊर्जा,नई उमंगे ,नव–स्फूर्ति और
अद्भुत रोमांच से भर देती है। 
मुझे असीम प्यार है!
यहां की मिट्टी,हवा और यहां की पावन सुगंध से।
देश के कोने कोने में रहने वाले 
अपने हर देशवासी से,
धर्म, मज़हब,संस्कृति और सभ्यता से।
मुझे अनंत प्रेम है 
 मेरे देश से!
मान है मुझे कि 
मैने कभी इसकी एकता,अखंडता और संप्रभुता को
कम न होने दिया!
मुझे मान है,मैने जातिवाद,क्षेत्रवाद और सम्प्रदायवाद को स्थान न दिया!
मुझे मान है मैने सदैव
देश की हवा,पानी,मिट्टी और संसाधनों के संरक्षण में सहयोग किया!
 सदैव देश की प्रगति,उन्नति,सन्मति को बढ़ाने का कार्य किया!
मुझे मेरे देश से असीम प्रेम है।

डॉ पिंकी यादव 
असिस्टेंट प्रोफेसर 
समाजशास्त्र विभाग 
बी डी एम एम गर्ल्स डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद,आगरा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here