-नगर पंचायत हर्रा, खिवाई और सिवालखास में धूमधाम से मनाया
गया दिवस
मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। क्षेत्र के हर कोने में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। नगर पंचायत, गाँव, विद्यालय और सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नगर पंचायत हर्रा के प्रांगण, प्राथमिक विद्यालय, आदर्श इंटर कॉलेज, गुडविन स्कूल, स्टार पब्लिक स्कूल और दूसरे कई स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद अली और अधिशासी
अधिकारी नीति गुप्ता ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। नगर पंचायत खिवाई में जश्ने आजादी उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। चेयरपर्सन पति शमशाद
प्रधान और अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया। कस्बा करनावल में
नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता
संग्राम की गाथा सुनाई।
स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में छात्रों को बताया
क्षेत्र के ग्राम मैनापुट्ठी, पाँचली, जसड़, भूनी, जैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास
और देशभक्ति के जोशीले अंदाज में मनाया गया। कस्बा हर्रा मोड़ स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित मदरसे में जश्ने आजादी के
प्रोग्राम को मुफ्ती मोहम्मद इसराइल सैटेलर ट्रस्टी ने देश
की आजादी में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में छात्रों को विस्तार
से समझाया।
सफाई कर्मचारियों की मेहनत और सेवाओं की सराहना
समाजवादी नेता नदीम चौहान और पूर्व दर्जा प्राप्त
राज्य मंत्री फारूख हसन ने कस्बा हर्रा व खिवाई के कई विद्यालयों में ध्वजारोहण
किया। कस्बा हर्रा में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम
के दौरान नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की मेहनत और सेवाओं की जमकर सराहना की
गई। आयोजकों ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि कस्बे की स्वच्छता और सुंदरता में
उनका योगदान अतुलनीय है।
No comments:
Post a Comment