Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 21, 2025

किसान गोष्ठी में गन्ने की पैदावार बढ़ाने पर दिया गया जोर


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। हर्रा चेयरमैन कुंवर मोहम्मद अली के आवास पर किसानों के लिए एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में खेती-किसानी से जुड़े नए-नए प्रयोगों और वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्नवर ने की, जबकि संचालन आदेश तोमर ने किया। गोष्ठी में गन्ना क्षेत्रीय मैनेजर दुष्यंत त्यागी ने किसानों को संबोधित किया। गोष्ठी में मौजूद कृषि विशेषज्ञों और प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उदयवीर बालियान, हरेन्द्र सिंह और अभिषेक पुंडीर ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीकों से जहां लागत कम होती है, वहीं उत्पादन कई गुना बढ़ जाता है। 

कार्यक्रम में फैज़ान राणा, नदीम चौहान, बाबू, शोकिन, यामीन, नासिर, उमर मौ, शाबिर अली सहित क्षेत्र के अनेक किसान मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए चेयरमैन कुंवर मोहम्मद अली का आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here