Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

नर्सिंग पेशे की गरिमा, करुणा, कौशल और समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला

 


-मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं जीएनएम कार्यक्रम

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के नए छात्रों एवं उनके अभिभावकों के स्वागत के लिए प्रवेश उद्घाटन समारोह का आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।


यह कार्यक्रम मुख्य अतिथियों डॉ. आरसी गुप्ता (संरक्षक एवं प्राचार्य-सह-डीन, मेडिकल कॉलेज, मेरठ), डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक (उप-प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज) एवं प्रो. डॉ. बालामणि बोस (प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, मेरठ) की उपस्थिति से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया, जिसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने छात्रों को नर्सिंग पेशे की गरिमा, करुणा, कौशल और समर्पण के महत्व पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिए। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग 7वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई एक संगठित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, जिसमें कॉलेज की गौरवशाली विरासत, बुनियादी ढांचे एवं शैक्षणिक वातावरण का भावपूर्ण परिचय दिया गया।



नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की

कार्यक्रम के दौरान निष्ठा ठाकुर ने नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिसमें इस क्षेत्र की गरिमा, संभावनाएँ एवं भविष्य के अवसरों को रेखांकित किया गया। डॉक्यूमेंट्री में कॉलेज एवं हॉस्टल के नियम, ऐंटी-रैगिंग नीति तथा कॉलेज के इतिहास को भी प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और नवप्रवेशित छात्रों को उनके नर्सिंग के इस महान सफर की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here