Breaking

Your Ads Here

Friday, August 15, 2025

दिव्यांग युवक की अपहरण करने के बाद हत्या, मवाना में मिला शव

 


-दोस्त के बुलावे पर निकला था घर, तीन दोस्तों पर परिजनों को शक

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ एक दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई। उसका अर्द्धनग्न शव घर से 30 किमी दूर मिला। युवक की बेल्ट लगी पैंट खुली थी। मौके की परिस्थितियां ऐसी थी कि युवक ने हत्यारों से संघर्ष किया हो। युवक अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था, लेकिन घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।


शुक्रवार को दोस्तों ने परिवार को बताया कि बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। हमें रास्ते में फेंक गए। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दी। कुछ देर बाद युवक की डेडबॉडी मवाना में बिजनौर हाईवे के लोहा कट के पास मिली। जिन दोस्तों के साथ युवक था, वे वारदात के बाद से फरार हैं। यह पूरा मामला मामला गंगानगर थाना क्षेत्र का है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिवार में पत्नी दिव्या और 6 साल की बेटी है। घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।


गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी अंकित (31 साल) ई-रिक्शा चलाता था। 10 साल पहले वह पेपर मिल में काम करता था, जहां मशीन की चपेट में आकर उसका बायां हाथ कट गया था। उसके दोस्त रोहन जाट का गुरुवार को जन्मदिन था। रोहन रजपुरा का रहने वाला है। अंकित के भाई अंकुर ने बताया, गुरुवार रात साढ़े बजे रोहन का फोन आया था। उसने बताया कि उसका जन्मदिन है। पार्टी रखी गई है। रोहन के साथ उसका परतापुर निवासी दोस्त शुभम पंडित और छिलौरा का रहने वाला अनुराग भी था। रोहन और शुभम के बुलाने पर अंकित रजपुरा चला गया, लेकिन इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। अंकुर ने बताया, आखिरी बार हमारी रोहन से रात करीब 12 बजे बात हुई थी, लेकिन फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। रोहन और शुभम के फोन भी बंद हो गए।



घर से 30 किमी दूर मिली लाश

अंकुर ने बताया, पूरी रात हम सभी परेशान रहे। शुक्रवार सुबह शुभम को कॉल करके पूछा, हमारा भाई अंकित कहां है, तो उसने जवाब दिया कि उसे तो हमने रात ही घर छोड़ दिया था। तब मैंने कहा कि वो घर नहीं आया। फिर मैंने उससे कहा- हम थाने शिकायत करने जा रहे हैं। इस पर शुभम ने कहा- रात में चार से पांच लड़के गाड़ी में आए थे। उन्होंने हमें पकड़ा और पीटा। बदमाश मुझे और अंकित को गाड़ी में डालकर ले गए। इसके बाद मुझे सिखेड़ा के बंबे पर फेंक दिया। अंकित को अपने साथ लेकर चले गए। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। घरवाले थाने पर तहरीर देने पहुंचे। तब तक मवाना पुलिस ने घर से करीब 30 किमी दूर अंकित की लाश लावारिस हालत में बरामद कर ली। फोटो दिखाकर परिजनों से शिनाख्त कराई है।


शव मिलने के बाद तीनों दोस्त फरार

वहीं, अंकित के तीनों दोस्त शुभम, अनुराग और रोहन फरार हैं। आशंका है कि इन्हीं तीनों ने अंकित की गला दबाकर हत्या की है। अंकुर ने बताया, उसके बड़े भाई अंकित की शुभम, रोहन से दो साल से दोस्ती चली आ रही थी। शुभम और रोहन क्रिमिनल माइंड के लड़के हैं। इन पर 5 से ज्यादा मुकदमे हैं।



8 साल पहले दिव्या से की थी लव मैरिज

अंकित 4 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। बड़ी बहन अनीता, उसके बाद अंकित, फिर छोटी बहन रुपा और चौथे नंबर पर भाई अंकुर है। अंकित ने दिव्या से 8 साल पहले लव मैरिज की थी। अंकित की लाश पर फिलहाल गोली लगने या कट का कोई निशान नजर नहीं आया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अंकित का शव मवाना में बिजनौर हाईवे के लोहा कट के पास पड़ा मिला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here