नित्य संदेश ब्यूरो
कंकरखेड़ा। ऑल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। देश को समर्पित रक्तदान इस शिविर में 78 यूनिट एकत्र हुई।
नेशनल हाई-वे मोहम्मदपुर स्थित ग्रीन वैली स्कूल में ऑल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में देश को समर्पित प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 78वें स्वतंत्रता दिवस पर 78 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा देश को समर्पित की गई। कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों व महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संगठन के द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष अरुण बंसवाल, मानसी शर्मा, नरेंद्र पाल, डॉ. अजीत सिंह, अंजू भदोरिया, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अरुण धामा, गौरव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment