Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

भाजपा नेता ने की मेरठ में बंद पड़े स्लाटर हाउस को खुलवाने की मांग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य काज़ी शादाब ने बुधवार को राज्यमंत्री (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार) एड. जॉर्ज कुरियन को पत्र लिखकर उप्र के जनपद मेरठ में नगर निगम के बन्द पड़े स्लाटर हाउस को खुलवाने तथा मीट विक्रेताओं के लाईसेन्स बनवाए जाने की मांग की।

भाजपा नेता काजी शादाब ने बताया कि मेरठ जिले में लाखों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं, जो ज्यादातर भैंस का मीट खाते हैं। नगर निगम का स्लाटर हाउस शहर में मौजूद है, परन्तु स्लाटर हाउस बन्द पड़ा है, इस कारण से एक प्राईवेट फैक्ट्री में मीट विक्रेता अपना मीट काटकर शहर में मीट की सप्लाई करते है। प्राईवेट फैक्ट्री वाले मीट विक्रेताओं से मनमाने ढंग से पैसे वसूल करते है, जिससे मीट विक्रेताओं का उत्पीड़न हो रहा है और शहर की जनता को महंगे रेट पर मीट खरीदना पड़ रहा है, जबकि हाईकोर्ट उप्र द्वारा भी स्लाटर हाऊस के संचालन का आदेश पारित किया गया है। नगर निगम द्वारा स्लाटर हाउस का संचालन शुरू कर दिया जाए तो शहर के मीट विक्रेताओं के साथ-साथ आम जन को भी सुविधा होगी और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।

बताया कि शहर के ज्यादातर मीट व्यापारियों ने खाद्य, सुरक्षा विभाग से लाईसेन्स लेने के लिए नियमानुसार आवेदन किया हुआ है, परन्तु मेरठ का खाद्य, सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को बिना किसी कारण के लाईसेन्स जारी नहीं कर रहा है, जबकि ज्यादातर मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को उप्र शासन के मानक के अनुसार परिवर्तित भी करा लिया है और कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली गयी है, परन्तु फिर भी जानबूझकर खाद्य, सुरक्षा विभाग मीट विक्रेताओं को लाईसेन्स जारी नही कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here