मितेंद्र कुमार गुप्ता
नित्य संदेश, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि युवा न केवल उच्च तकनीक और मानवीय मूल्यों में दक्ष बने, बल्कि वह समाज के निर्माण कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस वर्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने क्यूएस
रैंकिंग में साउथ एशिया में 222वां स्थान तथा एशिया में 701 से 750 के बैंड में शामिल हुए। विश्वविद्यालय ने
इस वर्ष इंडिया टुडे रैंकिंग में 17वां स्थान प्राप्त किया, जबकि विगत वर्ष 2024 में यह 18 रैंकिंग थी। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनेक
प्रोजेक्ट प्राप्त किए हैं, जो विश्वविद्यालय
के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर
मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, शोध निदेशक प्रोफेसर
वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर केके शर्मा
सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment