Breaking

Your Ads Here

Monday, August 25, 2025

नगर निगम के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन, कूच के दौरान पुलिस से नोंकझोक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बढ़ा हुआ गृहकर वापस लेने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल दिया। इस दौरान सपाइयों की पुलिस से नोंकझोक और धक्कामुक्की भी हुई।

सोमवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम की ओर पैदल कूच करना शुरू किया तो, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया, जिससे माहौल और गरमा गया। वहीं, बच्चा पार्क चौराहे पर भारी भीड़ जुटने से यातायात भी बाधित हो गया और भीषण जाम लग गया। 

काफी देर चले हंगामे के बाद सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बढ़ा हुआ गृहकर वापस करने, गृह कर स्लैब कम करने, जीआईएस सर्वे की विसंगतियां खत्म करने, मलिन अल्पसंख्यक बस्तियों में विकास कराने,आवारा कुत्तों को नियंत्रण करने, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया आसान करने, सफाई मित्रों की भर्ती करने और ठेका व्यवस्था खत्म करने सहित खराब पंप और एलइडी लाइट तुरंत ठीक कराने की मांग की। 

प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, शमशुद्दीन कुरैशी, एहतेशाम ईलाही, किशन जाटव, सिवाल खास विधानसभा अध्यक्ष तसव्वर अली, निरंजन सिंह, महराज महलका, अशरफ अली, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here