नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोटरी रोटरी क्लब मेरठ संस्कार 25-26 का अधिष्ठापन एवं गवर्नर आफिशियल विजिट कार्यक्रम होटल डायनिंग इन (निकट LIC बिल्डिंग, साकेत) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर डिस्ट्रीक्ट 3100 रो. नितिन अग्रवाल ने की। क्लब के संरक्षक सुनील भराला (पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में रोटरी वर्ष 2025-26 की अध्यक्षा रो. सारंग शर्मा, रो. पायल दीक्षित (सह सचिव) को रोटरी डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रो. नितिन अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रोटरी डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रो. नितिन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब संस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रहा है और पोलियो उन्मूलन के लिए कार्य करने की वजह से तो रोटरी क्लब को प्रत्येक नागरिक अच्छी तरह से जानता है। क्लब के संरक्षक रो. सुनील भराला (पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में समाज सेवा का कार्य करना बड़ी चुनौती है, ऐसे में रोटरी क्लब भारत ही नहीं दुनिया भर में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना भी जाता है और सम्मान भी प्राप्त करता है।
रोटरी क्लब मेरठ संस्कार की नवनियुक्त अध्यक्षा रो. सारंग शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसका निर्वहन अपनी पूरी निष्ठा के साथ और आप सभी के सहयोग से निभाउंगी। रोटरी क्लब मेरठ संस्कार के संस्थापक रो. अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब मेरठ संस्कार अपने स्थापना के समय से निरन्तर सामाजिक सरोकारों के प्रति बहुत ही गम्भीरता के साथ कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अन्त में रोटरी क्लब मेरठ संस्कार के सचिव एसके दीक्षित ने सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रो. गौरव कुमार, रो. प्रणय गुप्ता, रो. एसके दीक्षित, रो. पायल दीक्षित, रो. हार्दिक शर्मा, श्रीराम बाबू , रो. चिन्मय भारद्वाज, रो. एस.एन. महेश्वरी, रो. प्रशांत कौशिक, रो. गौरव पाठक, रो. रंजन शर्मा, रो. विरेन्द्र कुमार (एडवोकेट), रो. सलीम खान, रो. अतुल त्यागी, डॉ० करमेन्द्र सिंह, रो. अमित अग्रवाल, सुधीर जैन, रवि शंकर शर्मा, राजीव शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संगीतमय बनाने का श्रेय वाजिद मेरठी एण्ड कम्पनी का रहा। मेरठ की 20 उत्तम अध्यापिकाओं को रोटरी बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित भी किया।
No comments:
Post a Comment