नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह, डीन डॉक्टर राहुल शर्मा, बालाजी, डॉ नितिन राज वर्मा, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष रितु वर्मा ने भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फार्मेसी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा आराध्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। छात्र अमन व आकृति ने राधा कैसे न जले गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र वंश ने कौन कहता है भगवान आते नहीं, गीत गाकर सुनाया। इस अवसर पर आरबी ढाका, बीसी दूबे, गौरव, रवि, अतुल, नमन, अनुपम, प्राची, अमीषा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment