सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, भोपाल। हिन्दी लेखिका संघ की तीन सदस्यों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमरावगंज, जिला रायसेन में एक काव्य पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। भोपाल के एम.पी. नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित इस ग्रामीण विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा देखकर सभी अतिथि प्रभावित हुए।
हिन्दी लेखिका संघ की अध्यक्ष डॉ. साधना गंगराडे, नीलिमा रंजन और डॉ. रंजना शर्मा ने छात्रों के लिए राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त और रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं का चयन किया। कुल 15 प्रतिभागियों ने वीर रस की कविताओं का ओजस्वी पाठ किया। इनमें से पांच छात्रों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए चुना गया।
प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के अध्यापकों - दीपिका तिग्गा, सीमा यादव, सीमा द्विवेदी और श्याम - के सहयोग से बड़े उत्साह के साथ हुआ। अतिथियों ने बताया कि छात्रों ने सुबह की प्रार्थना, शपथ और 'हमारा प्यारा मध्यप्रदेश' गीत का सस्वर गायन भी बहुत ही प्रभावी ढंग से किया। इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी डॉ. रंजना शर्मा ने संभाली थी और प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment