Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

इंजीनियरिंग छात्रों को एआई-फ्रेंडली की तकनीक के बारे में बताया

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मोदीपुरम। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) में गुरुवार को "क्रिएटिव एआई टूल्स" विषय पर एक नवोन्मेषी और व्यवहारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इंजीनियरिंग छात्रों को 40 से अधिक उन्नत एआई टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण देना था, ताकि वे इन्हें अपने अकादमिक प्रोजेक्ट्स, शोध कार्यों और आने वाले पेशेवर जीवन में प्रभावी ढंग से एकीकृत कर सकें। यह पहल विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह छात्रों को एआई-फ्रेंडली लर्निंग एनवायरनमेंट प्रदान कर रहा है और उन्हें ग्लोबल इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के अनुरूप कौशल दे रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यह भी समझाया गया कि इन टूल्स का उपयोग करके वे कैसे अपनी उत्पादकता, रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और नवाचार कौशल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग की निदेशिका प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी ने छात्रों को संदेश दिया। कार्यक्रम की सफलता में राजेश पांडेय, विजय माहेश्वरी, राजीव कुमार, निमरा मिर्जा एवं अन्य संकाय सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here