Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

पांचली में मदरसा के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा जामिया दारुस्सलाम पाँचली में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा के मुख्य प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ।

तिरंगा यात्रा में मदरसा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रबंध समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर शहीदों के नाम के नारे लगाए। यात्रा गाँव की मुख्य गलियों से होते हुए पंचायत भवन तक पहुँची, जहाँ स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मदरसा के प्रधान मौलाना यूसुफ कासमी ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशप्रेम की भावना को मजबूत करना है। संचालन मौलाना उमर ने किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। यात्रा में कारी अफजाल, कारी तनवीर, हाफिज असलम, हाफिज जाहिद, हाफिज बाबर, हाफिज असलम, मास्टर मोहम्मद, आसिफ, मास्टर राजीव और मदरसे के सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here