सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद इंदौर की अहिल्या, तिलक एवं मालवा शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज वंदन से हुआ, जिसके बाद देशभक्ति गीतों और नारों के साथ प्रतिभागियों ने शहर की सड़कों पर उत्साहपूर्वक मार्च किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह भारत की अस्मिता, स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है।” आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों ने प्रतिबद्धता दोहराई कि “एक तिरंगा – एक जज़्बा – एक भारत” की भावना को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment