Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 13, 2025

अबरार हत्याकांड के आरोपियों को नहीं पकड़ रही पुलिस


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। अबरार हत्याकांड में नामजद आरोपी खुले घूम रहे हैं। मृतक के पुत्र ने एसएसपी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

इमरान पुत्र स्व. अबरार निवासी राधना वाली गली थाना लिसाड़ीगेट ने बताया कि उसके पिता की हत्या 26 जुलाई को कर दी गई थी, जिसमें उजैर, फुरकान, मुकीम, मोबीन, इमरान को नामजद किया गया था। पुलिस ने उजैर व मोबीन को जेल भेज दिया है, परन्तु शेष आरोपी फुरकान, मुकीम पुत्रगण यामीन व इमरान पुत्र इसहाक निवासीगण छप्पर वाली मस्जिद के पास राधने वाली गली थाना लिसाड़ीगेट को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। आरोप है कि एक पेशेवर अपराधिक है, फुरकान, मुकीम और इमरान खुलेआम मोहल्ले में घूम रहे हैं। लगातार समझौते की धमकी दे रहे है। नामजद पिता से अत्याधिक रंजिश मानते थे, तभी वारदात को अंजाम दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here