Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 26, 2025

सीसीएसयू में मेंटल वेलनेस एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम किया गया आयोजित


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मनोविज्ञान विभाग के पुरातन विद्यार्थियों द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया मेरठ द्वारा कम्युनिटी वेलनेस एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत मेंटल हेल्थ एंड इमोशनल वेलबीइंग फ़ोर स्टूडेंट्स विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के तहत चार दिन तक चलने वाले कार्यक्रम का मंगलवार को पहला सत्र ऐग्रिकल्चर विभाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर काउंसलर एंड साइकोलॉजिस्ट बरखा शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में ऐग्रिकल्चर विभाग, केमिकल विभाग एवं मैकेनिकल विभाग की तरफ़ से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ने महत्वपूर्ण सहयोग व सुविधा उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर अमरजीत सिंह, जॉन बेंथम, संतोष सिंह, आशुतोष मिश्रा, विजय कुमार एवं अमन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here