Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

डॉ. अतुल कृष्णा की पुस्तक जीवन तरंगिणी भाग तीन का हुआ लोकार्पण


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सुभारती सनातन संगम न्यास के अंतर्गत योग एवं ध्यान समन्वय का भव्य आयोजन स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि अजय गुप्ता, डॉ. अतुल कृष्णा, डॉ. शल्या राज, डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, (डॉ.) जीके थपलियाल द्वारा सनातन दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम में सुभारती समूह एवं सुभारती सनातन संगम न्यास के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्णा की पुस्तक जीवन तरंगिणी मेरी जीवन यात्रा भाग-तीन का लोकार्पण उपस्थित गण्यमान्य अतिथियों के द्वारा किया गया। यहां डॉ. पिंटू मिश्रा, डॉ. वैभव गोयल भारतीय, डॉ. निखिल श्रीवास्तव, आरपी सिंह, डॉ. रितेश चौधरी, डॉ. गीता परंवदा, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. जैसमीन आनंदाबाई, डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. सत्यम खरे, कर्नल राजेश त्यागी, डॉ. अनोज राज, डॉ. मुनीश रेड्डी, पराग गुप्ता, राजकुमार सागर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here