नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे गोयनका कप में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें गोयनका मेवरिक्स और गोयनका क्रिकेट एकेडमी हापुड़ ने अपने लीग मैच में जीत दर्ज की।
पहले मैच में गोयनका मेवरिक्स की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गोयनका मेवरिक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयनका जूनियर इलेवन की टीम 18.5 ओवर में 120 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरा मुकाबला 13 साल से 14 साल आयु वर्ग के बीच खेला गया। टॉस गोयनका क्रिकेट एकेडमी हापुड़ के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलते हुए गोयनका क्रिकेट एकेडमी हापुड़ की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयनका इलेवन की टीम 17.5 ओवर में 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में सूर्य प्रताप ने चार विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को भी लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment