नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सिवालखास मंडल में तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। गांव कुराली से पदयात्रा लगभग 2 किलोमीटर चलकर सिवाल खास शिव दुर्गा मंदिर पर समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला महामंत्री हरि चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संयोजक सहसंयोजक अनवार कुरैशी, अमित पाल रहे।
यात्रा में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने हिस्सा लिया भारत माता की जयकारा के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारों से सिवाल खास गूंज उठा. ठाकुर ब्रिज गोपाल डा जेपी चिकारा मुनेश बाफर अतुल पूनिया सदस्य जिला पंचायत नरेंद्र नानू गुलजार चेयरमेन. वकील चौहान योगेंद्र सभासद राकेश कश्यप.अंकित चौहान अभिमन्यु कलांजरी. पंडित राज किशोर गर्ग . अशोक कुमार.बाबू सभासद. शेरा सभासद. शहजाद सभासद. मेराज सभासद. लाल मोहम्मद मलिक मलिक.सुनील कुराली सुशील कुराली रोशन शाहरुख कुरैशी मोहम्मद आसिफ कुरैशी फरहान कुरैशी महिपाल वाल्मीकि. कुंवर महमूद अली धर्मेंद्र प्रधान और बड़ी संख्या में. क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment