Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

हिंडन नदी में 5 दिन बाद मिला 17 वर्षीय विश्वदीप का शव



-पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने बरामद की लाश

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के 17 वर्षीय विश्वदीप पुत्र कालू का शव बुधवार को हिंडन नदी से बरामद किया गया। विश्वदीप 22 अगस्त की शाम चिरचिटा और किनौनी पुल के पास बाइक से लौटते समय तेज बहाव में गिर गया था। पुलिस और फ्लड टीम एवं एनडीआरएफ की संयुक्त रेस्क्यू अभियान के बाद शव बरामद किया गया। मृतक को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

विश्वदीप परुवार में तीन बहनों-भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 11वीं का छात्र था। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गंगास्नान के बाद परिवार में बड़ी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। हादसे के बाद पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। गौरतलब है कि रोहटा गांव निवासी विश्वदीप अपने दोस्त आकाश पुत्र विनोद (20 वर्ष) और केशव पुत्र अर्जुन (14 वर्ष, डालमपुर निवासी) के साथ शुक्रवार को बाइक से बागपत जिले के चिरचिटा गांव गया था। शाम को लौटते समय तीनों किनौनी गांव के पास हिंडन नदी के रेलिंगविहीन पुल पर पहुंचे। बरसात के कारण पुल पर पानी बह रहा था और संकरे रास्ते की वजह से स्थिति असुरक्षित थी। तीनों ने बाइक को पैदल ले जाने का फैसला किया, लेकिन अचानक तेज बहाव में फिसलकर तीनों नदी में गिर पड़े। 

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आकाश और केशव को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं विश्वदीप तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और रात भर खोज अभियान चला। बाद में पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर खोज अभियान चलाया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here