Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 20, 2025

डीएम व एसएसपी पहुंचें कांवड़ शिविर, कांवड़ियों से संवाद कर किया प्रसाद वितरण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्रवण मास कांवड़ यात्रा-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था एवं सेवा प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। 


रविवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा कांवड़ मार्ग का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम सरूरपुर खुर्द क्षेत्र में स्थित कांवड़ शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का गहन निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा शिविरों में उपलब्ध जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, साफ-सफाई, रात्रि विश्राम की सुविधा, सुरक्षा प्रबंध एवं विद्युत आपूर्ति की स्थिति का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कांवड़ियों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवभक्त कांवड़ियों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया तथा उन्हें यात्रा के सफल समापन की शुभकामनाएं दीं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि जनपद प्रशासन कांवड़ यात्रा के दौरान सेवा, सुरक्षा व सहयोग की भावना से कार्य करते हुए समस्त संसाधनों को सक्रिय रूप से तैनात किए हुए है, ताकि प्रत्येक कांवड़ यात्री को सहज, सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त हो। जिला प्रशासन एवं मेरठ पुलिस सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है कि यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस या हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here