नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ तीन दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का आयोजन स्वर साम्राज्य लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के तत्वावधान में किया गया।
प्रोफेसर लता कुमार एवं डॉ. शालिनी वर्मा द्वारा यह आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह के द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर किया गया। पूजा शास्त्रीय संगीत विद्यालय की संचालिका पूजा अग्रवाल द्वारा छात्राओं को कथक नृत्य का ज्ञान दिया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभागिता की। प्राचार्य ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि सभी छात्राएं प्रतिभा की धनी है एवं स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने में संगीत एक अहम रोल अदा करता है। इस अवसर पर प्रोफेसर मंजू रानी, डॉ. राधा रानी, डॉ. कुमकुम, डॉ. गौरी इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment