Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

वेंक्टेश्वरा विवि में वृहद पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली

 



-श्री वेंक्टेश्वरा विवि/वीजीआई मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से एक पेड़ माँ के नाम-2.0 योजना के तहत वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ

विश्वास राणा

नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान, वीजीआई मेरठ एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण समारोह एवं पर्यावरण जागरूकता रैली का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ पॉलीथीन मुक्त भारत बनाने में सभी से अपना प्रभावी योगदान देने की अपील की।


इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि हम सब मिलकर शपथ लेते है कि सभी सामाजिक आयोजन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, नामकरण संस्कार आदि शुभावसरों पर एक दूसरे को उपहार के रूप में पौधे भेंटकर प्रधानमंत्री क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया के सपने को साकार करने में अपना प्रभावी योगदान देकर राष्ट्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ-पर्यावरण बचाओ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं तेजी से जलवायु परिवर्तन का एकमात्र कारण यह है कि आज पढ़े-लिखे समृद्ध लोग भी प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। हम सभी को मिलकर प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के लिए काम करना होगा, तभी विनाश के बिना विकास संभव है। इसके साथ ही हमें प्लास्टिक को अपने दैनिक जीवन से बिल्कुल खत्म करना होगा, तभी यह धरा सुरक्षित रहेगी।


मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन सरकार के राज्यमंत्री पिछड़ा आयोग सूर्यप्रकाश पाल ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ वेंक्टेश्वरा अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी पूरे देश में जाना जाता है। आज इसी पहल के साथ मेरठ एवं मुरादाबाद प्रभाग में वेंक्टेश्वरा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अब तक लगभग दस हजार पौधों को रोपित किया जा रहा है, जोकि संस्थान की बहुत ही सराहनीय पहल है।


श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के अब्दुल कलाम सभागार में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 पर आयोजित वृहद वृक्षारोपण समारोह एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, कुलपति कृष्णकान्त दवे, आदि ने वृक्षारोपण करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, भाजपा नेता हिमांशु त्यागी, डॉ. आशुतोष, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. सुमन, डॉ. आरती भारद्वाज, डॉ. विवेक सचान, डॉ. श्रीराम गुप्ता, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. अश्विनी सक्सेना, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. एसएन साहू, डॉ. राम कुमार, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. राजवर्द्धन, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here