नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा मवाना गंगनहर पटरी व गढ़ रोड कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मवाना पुल से शाहजहांपुर पुल तक गंगनहर पटरी तथा शाहजहांपुर पुल से मेरठ-गढ़ रोड तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था,
साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत, पेंचवर्क, जल निकासी, शौचालय,
पेयजल, साईनेज, स्ट्रीट लाईट, विद्युत खंभों को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर
को जाली से कवर कराने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता
की तथा संबंधित अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते
हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने
क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने व समस्त व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराए जाने के निर्देश
दिए। इस अवसर पर एसडीएम मवाना संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, अधिशासी
अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह सहित सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग,
वन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment