सपना सीपी साहू
नित्य संदेश,।इंदौर। वामा साहित्य मंच, हिंदी साहित्य के नामचीन हस्ताक्षर मुंशी प्रेमचंद की जयंती के पूर्व 26 जुलाई शनिवार को उनके रचे पात्रों पर एक अनूठा आयोजन करने जा रहा हैं।
सचिव स्मृति आदित्य ने बताया कि जिसका विषय - प्रेमचंद के किरदार कितने दमदार होगा। अध्यक्ष ज्योति जैन सहित वामा मंच की जुड़ी लेखिकाओं द्वारा प्रेमचंद जी कहानियों के किरदारों के विभिन्न पहलुओं पर जीवंत चर्चा होगी। इस विशेष गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री संजय पटेल, वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी होगे तथा संचालन नीरजा जैन करेंगी।
No comments:
Post a Comment