नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा.
सोमेंद्र तोमर ने माधवनगर मंडल (भाजपा मेरठ महानगर) द्वारा आयोजित "गुरु
पूजन" कार्यक्रम में सहभागिता की। यह कार्यक्रम माधवपुरम स्थित बाबा ज्वाला
गिरी आश्रम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डा. सोमेंद्र तोमर ने आश्रम के महंत तरुण गिरी महाराज का
पुष्पमालाओं एवं अंगवस्त्र से अभिनंदन कर उनका ससम्मान स्वागत किया तथा उनका
आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि
होता है, जो हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं। इस
अवसर पर भाजपा माधवनगर मंडल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, विधानसभा
सह-संयोजक हर्षित गोयल, स्थानीय पार्षदगण दीपक वर्मा,
राजकुमार मांगलिक, अभिनव अरोड़ा आदि मौजूद
रहें।
No comments:
Post a Comment