नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई में चल रहे विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जूनियर वर्ग में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी यौद्धा और जीटीबी के बीच मैच हुआ। इसमें ऋषभ की टीम ने एक विकेट से जीत प्राप्त की।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दस विकेट खोकर 153 रन बनाए। इसमें अहमद ने 39, वैभव ने 37, नावेद व विशाल ने 30-30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कबीर व सादिक ने दो-दो और धु्रव व उमंग ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी यौद्धा की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से दक्ष ने 40, आयुष ने 37, शिवम ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में हमाद ने तीन, अहमद ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज रविवार को प्रतियोगिता में तीन लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment