नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पुलिस अधीक्षक नगर, एडीएम नगर एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन सेवाओं, सुरक्षा व्यवस्था, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई की स्थिति एवं कावड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की गई।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा आगामी श्रावण कावड़ यात्रा के दौरान मेडिकल कॉलेज में आने वाले किसी भी घायल अथवा बीमार श्रद्धालु को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा, तथा भीड़ प्रबंधन आदि बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment