नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में कांवड़ डयूटी में लगे अधिकारियो, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कांवड यात्रा डयूटी में लगे समस्त जोनल, सैक्टर अधिकारियो के कार्य, दायित्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी जिस क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है उसका स्थलीय निरीक्षण संयुक्त रूप से करें। कांवड रूट एवं सभी मंदिरो पर की जाने वाली समस्त तैयारियो का भौतिक रूप से सत्यापन करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जो भी कार्य अभी अधूरे है उनको संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुये पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा महत्वपूर्ण, संवेदनशील एवं बडा कार्यक्रम है। समस्त अधिकारी जो भी कार्य, दायित्व सौंपे गये है उनको पूरी ईमानदारी से निवर्हन करेंगे। समस्त जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट के पास अपने क्षेत्र के अंतर्गत गोताखोर, शिविर संचालको, स्वास्थ्यकर्मी, सीएचसी, पीएचसी, सफाई कर्मचारी, मंदिर संचालक, संबंधित थाना, विद्युतकर्मी इत्यादि जो भी कांवड यात्रा से संबंधित है सभी की मोबाइल नंबर सूची एवं जानकारी उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाये। प्रत्येक कार्य को अधिकारी अपने स्तर से मानीटर करें, किसी अन्य अधीनस्थ अधिकारी पर न टाले। कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराना समस्त अधिकारियो की प्राथमिकता में रहे। अगर किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण कोई समस्या उत्पन्न होती है तो बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होने शिविरो में विद्युत कनेक्शन, कांवड मार्ग पर पडने वाले होटलो पर रेट लिस्ट, खाने की गुणवत्ता, विद्युत खंभो को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, जल निकासी, मोबाइल एम्बुलेन्स, मोबाइल लाईट वैन, सडक मरम्मत, बैरिकेंडिंग, महिला कांवडियो की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आदि व्यवस्थाओ के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
एसएसपी विपिन ताडा ने समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया कि कांवड यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत डयूटी पर पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे। कांवड यात्रा में अवरोध उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वो पर गहन निगरानी रखेंगे। अगर कहीं कुछ भी समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में संबंधित शिविर संचालक एवं अन्य लोगो के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, समस्त एसडीएम, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सैक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment