-घर से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना, कमर में लगी गोली, तीन टीमों गठित
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। खाना खाने घर जा रहे 42 वर्षीय युवक की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। दुकान बन्द करके मृतक घर जा रहा था। मृतक का नाम अबरार पुत्र अब्दुल हमीद बताया गया है। जो आड़ा अबरारा के नाम से जाना जाता था। लिसाड़ीगेट में उसकी कपड़े की दुकान है। गोली लगते ही घायल अवस्था में उसको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सीओ कोतवाली और कई थानो की फ़ोर्स मौके पर पहुंची, घटना राधाने वाली गली में हुई है।
गोली मारने वाला आरोपी नाबालिग है। उसने पहली गोली कमर में मारी, जबकि दूसरी गोली भागते समय मारी, लेकिन वह नहीं लगी। भाग रहे किशोर को राहगीरों व दुकानदारों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। बताया गया कि मृतक, पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था और आरोपी की मीट कटान की दुकान है। जिसकी वह पुलिस को सूचना देता रहता था। इसीलिए दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी। राधना वाली गली में ही अबरार (45) पुत्र अब्दुल हमीद का घर है। घर से एक किलोमीटर दूर उसकी कपड़े की दुकान है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार दौड़े और उन्होंने कारोबारी को उठाया और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अबरार को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां मेडिकल रेफर किया गया, उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की तीन टीमें पूरे मामले की जांच में लगी हैं। आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment