Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

पूर्व सैनिकों के लिए लीगल एड़ क्लीनिक का ऑनलाइन उद्घाटन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुशवाहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार, नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के अन्तर्गत शनिवार को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में क्षेत्रीय कॉन्फ्रेस का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल एड़ क्लीनिक का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार, नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ में अचल नारायण सकलानी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/प्रभारी जिला न्यायाधीश द्वारा लीगल एड़ क्लीनिक की स्थापना कर उद्घाटित किया गया। लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित पराविधिक स्वंय सेवकों को भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को उनकी समस्याओं के अनुसार निःशुल्क विधिक सहायता तथा विधिक रूप से जागरूक किए जाने के लिए यथोचित दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here