नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शनिवार को जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसएसपी विपिन ताडा द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण किया।
सेंट जोजफ इंटर कालेज, एसएसडी ब्वायज इंटर कालेज लालकुर्ती, त्रिशला देवी कनोहर लाल बालिका इंटर कालेज तथा कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का दोनों अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment