Breaking

Your Ads Here

Friday, July 4, 2025

मार्ग को चिन्हित कर मॉडल रोड बनाने की दिशा में करें कार्य: नरेन्द्र भूषण


ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

मेरठ। विकास भवन सभागार में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा मेरठ के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा व विकास कार्यों के फ्लैगशिप स्कीम, सीएम डैश बोर्ड, नेडा विभाग, विद्युत विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं जनपद में संचालित बड़ी परियोजनाओ की प्रगति आदि विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

अपर मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि मेरठ विकास एवं आर्थिक गतिविधियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद है। विकास कार्यो में नवाचारो का प्रयोग करें तथा विभागीय योजनाओ में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से कई प्रकार के अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। जनपद स्तर पर विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं में अव्वल कार्य किए जाते हैं परंतु आवेदन न करने के अभाव में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मिलने वाले अवार्ड से वंचित रह जाते हैं, सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से संबंधित यदि अच्छा कार्य हुआ है तो अवार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन अवश्य करें इससे जनपद को राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर एक अलग पहचान मिलती है। लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया कि मेरठ आर्थिक गतिविधियों एवं विकास के संबंध में महत्वपूर्ण है अब जरूरत है की मेरठ में “मॉडल रोड“ बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। इस संबंध में नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग मार्ग को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

नोडल अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन गांव में रोड कटिंग की गई उनको मानक के अनुसार ठीक करना सुनिश्चित करें। पूर्ति विभाग जनपद में राशन की दुकान जो रिक्त है उनका एक माह में आवंटन की कार्यवाही करें। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में की जा रही साफ सफाई की समीक्षा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में नियमित तौर पर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए तथा ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त रहे।

कांवड़ एवं मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद की सुरक्षा व्यवस्था, कावड़ मार्गों की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, शिविरों को कनेक्शन, सुगम आवागमन हेतु कार्रवाई की जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई एवं ट्रॉली ट्रांसफार्मर पर्याप्त संख्या में प्रत्येक मार्ग पर उपलब्ध रहे जिससे कि ट्रांसफार्मर खराब होने आदि की स्थिति में तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। कांवड़ यात्रा के दौरान बाइक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। 

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत रोगियों की जांच, पहचान करना, कार्ड उपलब्ध कराना तथा रोगियों का उपचार गुणवत्तापूर्ण ढग से किया जाये। उन्होने कहा कि फंगिंग, एंटी लार्वा इत्यादि का छिड़काव नियमित तौर पर करते रहें जिससे कि बरसात के दृष्टिगत फैलने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके। गौशालाओं में साफ-सफाई तथा गोवंश की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे।  

सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की रैंक अपेक्षा अनुरूप नहीं है उनके कारणो का पता लगाते हुए कार्रवाई की जाये तथा रैंक में सुधार लाया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ए प्लस रहे यह सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि एमडीएम की मॉनिटरिंग बढ़ाएं और इसको ठीक करें। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत समस्त विभाग अभियान का भागीदार बनकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें, अधिक से अधिक छायादार फलदार और मेडिसनल वृक्ष लगाए जाए। वन विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त विभागों का लक्ष्य निर्धारित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए संबंधित विभाग वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। 

नेडा एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाने संबंधी योजना को लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी सरकारी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नेडा विभाग के अंतर्गत सोलर पैनल लगाए जाने पर अच्छी सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है जनपद की बड़ी संस्था एवं लोगों को प्रेरित करें तथा योजनाओं का लाभ दिलाते हुये लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। 

टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत सभी पॉलिटेक्निक, आईटीआई कॉलेज की समीक्षा करते हुए छात्र-छात्राओं के एडमिशन के संबंध जानकारी प्राप्त की गई तथा छात्र-छात्राओं को कोर्स के दौरान इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी पॉलिटेक्निक, आईटीआई को उद्योग बंधु के साथ जोड़ते हुए छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर स्थानीय स्तर पर उद्योगों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएं। एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि लंबित परियोजनाओं को संबंधित फर्म नियत समय में पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हैंडओवर करें।

उन्होने फैमिली आईडी, ज़ीरो पावर्टी, पीएम आवास योजना ग्रामीण, मीड-डे मील, कुसुम योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओ की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने पुलिस लाईन में निर्माणाधीन बिल्डिंग तथा शहीद स्मारक पर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियो ने पौधारोपण भी किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here