Breaking

Your Ads Here

Friday, July 4, 2025

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण, रात को घंटों तक रहती है सप्लाई ठप


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र के मौडखुर्द विधुत केन्द्र (पावर स्टेशन) से गांव मौडकला, मौडखुर्द, मौहम्मदपुर सकिश्त, सदरपुर गांव को बिजली सप्लाई की जाती है। इन दिनों रात्रि में इन गांवों में बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

ग्रामीणों का कहना है कि इस समय गर्मी व उमस से आम जन का हाल बेहाल हो रहा है। ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा रात्रि में घंटों तक अघोषित बिजली कटौती से आमजन को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा रात्रि में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। रात्रि को घंटों तक बिजली गुल रहती है। बिजली कटौती की जानकारी के लिए बिजली विभाग के कार्यालय नंबर पर फोन करते हैं तो फोन नहीं लगता है। कर्मचारियों के पर्सनल नंबर पर बात करते हैं तो सदैव की तरह एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है, आगे से कट रही है। 33 किलो वाट कट रही है या 11 किलोवाट कट रही है। आम लोगों की कई कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौडखुर्द विद्युत केंद्र (पावर स्टेशन) द्वारा रात्रि में बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here