Breaking

Your Ads Here

Monday, July 14, 2025

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था ने बढ़ाई मुश्किलें, एमआईईटी कॉलेज के बाहर बाइक सवार गिरा रजवाहे में

 


अजय चौधरी

नित्य संदेश, मेरठ। एमआईईटी कॉलेज के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लागू की गई वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को इसी अव्यवस्था के कारण एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर बंबा में गिर गया। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई।


स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों का कहना है कि वन-वे व्यवस्था पूरी तरह विफल साबित हो रही है। भारी वाहनों और नियमित ट्रैफिक के चलते कॉलेज के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम नजर आ रही है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि या तो वन-वे व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए या फिर व्यावहारिक समाधान निकाला जाए, जिससे छात्रों और राहगीरों को सुरक्षित आवागमन मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here