अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे व क्षेत्र में बिना डिग्री और हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टर बेधड़क डिलीवरी, जनरल सर्जरी और इलाज कर रहे हैं।
कस्बे व आसपास क्षेत्र में ऐसे फर्जी क्लीनिकों कीभरमार है जहां न तो डॉक्टर की डिग्री का पता है और न ही हॉस्पिटलों का रजिस्ट्रेशन। यह झोलाछाप बोर्ड पर फर्जी डिग्री लिखकर भोले वाले लोगों को ठग रहे हैं गांव देहात में दलालों का नेटवर्क इन क्लीनिक के लिए मरीज लाता है जो कमीशन के चक्कर में लोगों को जाल में फसाते हैं हालत बिगड़ने पर मरीजों को बड़े अस्पताल में रेफर कर कमीशन कमाया जाता है। ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और उपकरणों की स्थिति देखकर कोई भी दंग रह सकता है आए दिन होने वाली घटनाओं को दबा दिया जाता है स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चुप्पी सवाल उठाती है।
इन फर्जी डॉक्टर और अवैध हॉस्पिटल पर कार्रवाई न होने से मरीजों की जान जोखिम में है स्वास्थ्य विभाग को तत्काल अभियान चलाकर ऐसे क्लीनिकों को सील कर देना चाहिए। ऐसे करीना को सील करना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment