Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

झमाझम बारिश से मिली राहत, किसानों के खिले चेहरे, हुआ जलभराव


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। क्षेत्र में बारिश न होने से बीते कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी का दंश झेल रहे थे वहीं धान, मक्का, गन्ना आदि फसले सूखने लगी थी इससे किसान परेशान थे सभी आसमान की ओर से टकटकी लगाकर बारिश की प्रार्थना कर रहे थे बुधवार सुबह अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। 

क्षेत्र में बुधवार की सुबह झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है बारिश के बाद पूरे दिन मौसम सुहाना होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से पैदा होने वाली बेचैनी दूर हुई है वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।फसलों को संजीवनी मिली है तथा गांव स्तर पर किसान धान की रोपनी में जुट गए हैं बारिश से खेतों में पानी लगने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। बता दे की पिछले मार्च माह से शुरू हुई गर्मी का सितम अप्रैल व मई माह के साथ जून महीने में कस्बे से लेकर गांव तक जारी है गर्मी की तपिश लोगों को परेशान कर रही है जून महीने का पिछले तीन सप्ताह सूर्य के किरणों की तेज से आमजन से लेकर व्यापार तक इससे प्रभावित रहा है सुबह से निकलने वाली धूप का असर लोगों पर पढ़ रहा था जनजीवन प्रभावित होने के साथ लोग हिट स्ट्रोक के शिकार हो रहे थे रविवार सुबह क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पूरा दिन मौसम सुहाना बना रहा है लोगों को कुलर ऐसी से मुक्ति मिली है सिर्फ पंखे से काम चल गया है बारिश में बच्चों समेत लोगों को भींग कर खूब मस्ती की है वहीं बारिश से किसानों के खेत में पानी लग गया है गांव स्तर पर किसान बारिश का लाभ लेकर धान की बुवाई व रोपनी में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं।
वहीं कुछ किसान बाद में गिराए धान के बेहन में खाद डालकर जल्द तैयार करने में जुटे हुए हैं।वहीं ग्राम पंचायत के सफाई के दावे फेल हो गए रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं किसान सचिन चौधरी, प्रभात देशवाल,सोराज सिंह, आदेश कुमार ने बताया कि झमाझम हुई बारिश से फसलों को राहत मिली है अब धान की रोपाई में तेजी आएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here