Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं लोग



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। शिवभक्तों कांवरियों का जत्था अपने-अपने शिवालियों पर तेजी से पहुंच रहे हैं। जगह-जगह से कांवरियों का फूल माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर रहे है शिव रात्रि महा पर्व पर शिव भक्त कांवरिया गंगा का पवित्र जल लेकर अपने-अपने शिवालियों पर बोल बम भोले करते चल रहे हैं गंग मध्य नहर पटरी पर भारी संख्या में कांवरिया का जत्था गुजरते हुए देखने को मिला जहां ग्राम पुट्टी ग्रामीणों ने नहर की पटरी पर शिव भक्तों के लिए जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने आराम कर प्रसाद ग्रहण किया।

कांवर सेवा शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं मंगलवार को विशाल भंडारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया कांवरिया को रोक-रोक कर प्रसाद लेने का आग्रह कर रहे हैं आसपास के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम समाजसेवी मनोज बंसल विक्की अमित मनोज राजकुमार लक्ष्मी राहुल देदवा मौजूद रहे वही गावड़ा के कांवरियों को शकील प्रधान मुन्नाभारती रवि गौतम पत्रकार डा राजकुमार अनिल कुमार आदि ने सम्मानित किया सेवा शिविर संयोजक के महावीर सिंह प्रधान पदम सिंह सोनी राजवीर सिंह सतीश त्यागी राजकुमार सोनी शिव कुमार प्रधान किरण कुमार जगबीर रावल लीलू प्रधान सोनू प्रधान मनीष प्रशांत शर्मा मुनेंद्र रावल गूगल रावल का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here