Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

सोहराब गेट बस अड्‌डे को गांधी आश्रम स्थानान्तरित कराए जाने की मांग


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सोहराब गेट बस अड्‌डे को सूरज कुण्ड स्थित गांधी आश्रम की खाली पड़ी जमीन पर स्थानान्तरित कराए जाने की मांग उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक से की गई है। इस संबंध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य काजी शादाब ने पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि सोहराब गेट बस अड्डा उप्र परिवहन निगम द्वारा पीपी मोड पर विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए टेण्डर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। चयनित कम्पनी द्वारा बस अड्डे तथा मॉल का निर्माण लगभग दो साल में पूरा किया जाएगा, तब तक सोहराब गेट बस अड्डे को किसी दूसरी जगह स्थानान्तरित किया जाना है। परिवहन निगम बस अड्डे को लोहिया नगर स्थानान्तरित करना चाहता है। अगर बस अड्‌डा लोहिया नगर स्थानान्तरित होता है तो शहर से दूर होने के कारण जनता को आने-जाने में बड़ी परेशानी होगी। परिवहन निगम की आमदनी पर भी इसका असर होगा।

सुझाव है कि सोहराब गेट बस अड्डे को लोहिया नगर स्थानान्तरित न कर सूरज कुण्ड पर बस अड्डे से लगी गांधी आश्रम की खाली पड़ी जमीन पर स्थानान्तरित कर दिया जाए तो आम जनता को परेशानी नहीं होगी। न ही परिवहन निगम की आमदनी पर कोई असर पड़ेगा। अपने स्तर से उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम मेरठ के क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देशित कर सोहराब गेट बस अड्डे को लोहिया नगर स्थानान्तरित न कर सूरज कुण्ड स्थित गांधी आश्रम की खाली पड़ी जमीन पर स्थानान्तरित करने का आदेश पारित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here