Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 22, 2025

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों व तहसीलों पर कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।

मंगलवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अधिकारी कंपाउंड में इकट्ठा हुए, वहां से राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी ऑफिस पर पहुंचकर महामहिम के नाम ज्ञापन दिया गया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के धार्मिक यात्रा में जाने के कारण प्रदर्शन का नेतृत्व प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा व उपाध्यक्ष सलीम पठान ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक विफलता के कारण आज उत्तर प्रदेश का अन्नदाता बदहाली की कगार पर है। किसान न तो समय से खाद प्राप्त कर पा रहा है और न ही खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। इससे खरीफ की बुवाई पर गहरा संकट मंडरा रहा है।

पार्टी प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने कहा कि किसानों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य खाद सरकार तत्काल किसानों को उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करे। खाद की कालाबाजारी वह वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि सिंचाई हेतु बिजली आपूर्ति 18-20 घंटे सुनिश्चित की जाए। उपाध्यक्ष सलीम पठान ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक निगरानी एवं विशेष अभियान चलाया जाने कि मांग की। प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, महेंद्र गुर्जर, चौधरी शमसुद्दीन, मोहिउद्दीन अहमद गुड्डू, अनिल अरोड़ा, संजय कटारिया, विनोद सोनकर, तेजपाल डाबका, पीयूष रस्तोगी, केडी शर्मा, राजू मैरल, कपिल पाल, राकेश शर्मा, सरताज अहमद, विनोद शर्मा, हाजी इशरत, आदेश शर्मा, इरशाद अंसारी, चौधरी मेहरुद्दीन, उममेद अली, सीमा मित्तल, मतीन अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here