नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हाल ही में जनपद के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय “ड्रोन देखे जाने” की अफवाहें फैल रही हैं, जो कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा समाज में भ्रम, भय एवं असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करने का प्रयास प्रतीत होता है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
प्रमुख निर्देश व कार्यवाहियाँ इस प्रकार हैं:
1. सभी गांवों में ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों व सम्मानित नागरिकों के साथ थानों पर गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें ड्रोन अफवाहों के पीछे संभावित शरारती गतिविधियों पर चर्चा की जा रही है।
2. रात्रि 11:00 से प्रातः 3:00 बजे तक प्रत्येक थाने पर पुलिस स्टाफ को टोलीवार गश्त के लिए लगाया गया है, तथा वरिष्ठ अधिकारीगण स्वयं भी भ्रमणशील रहकर इन टोलियों का निरीक्षण कर रहे हैं।
3. गांवों में शस्त्रधारकों व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठकों के माध्यम से उन्हें ड्रोन अफवाहों के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
4. ड्रोन रखने वाले व्यक्तियों की पहचान व विवरण एकत्र कर ‘ड्रोन रजिस्टर’ तैयार किया जा रहा है, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, ड्रोन की संख्या एवं तकनीकी जानकारी दर्ज की जा रही है।
जन-जागरूकता के विशेष बिंदु:
ड्रोन देखने या चोरों की उपस्थिति की झूठी सूचनाएं शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने के लिए की जा रही हैं, इस हेतु जनप्रतिनिधियों को सतर्क किया जाए।
सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी रील, फोटो या वीडियो शेयर न करने की अपील की गई है।
संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को देने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया जाए, न कि स्वयं कोई कार्यवाही की जाए।
यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु ग्रामवासियों के हत्थे चढ़ती है तो उसके साथ कोई मारपीट न की जाए एवं बिना छेड़छाड़ के पुलिस को सूचित किया जाए।
मेरठ पुलिस जनता से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment