सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को दो दिवसीय राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. भक्त दर्शन श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विष्णु प्रसाद बैरागी, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश शांडिल्य एवं विषय विशेषज्ञ श्रीमती अमृता शाह उपस्थित रहीं। कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए डॉ. शांडिल्य ने बताया कि कौशल विकास कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह राखी कार्यशाला आयोजित की गई है जिससे कि न केवल छात्राओं का सृजनात्मक विकास होगा अपितु नजदीक आ रहे हैं राखी के त्यौहार हेतु बहनें अपने भाइयों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की राखियां भी बना सकेगींl इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बैरागी ने गृह विज्ञान विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतगर्त छात्राओं के चहोंमुखी विकास के लिए अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रेरित कियाl
प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को अध्ययन अध्यापन के साथ साथ अन्य कलात्मक कौशल हेंतु प्रेरित कियाl उन्होंने महिलाओं के 1017 गुणों की चर्चा करते हुए बताया की महिला अपने जीवन काल का अधिक से अधिक सदुपयोग कर जीवन को सार्थक बना सकती हैंl इस कार्यशाला के द्वारा छात्राएं राखी निर्माण के माध्यम से जीविकोपार्जन भी कर सकती हैं l कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन कार्यशाला सयोंजक डॉ. दीपिका सेठे द्वारा किया गया l विषय विशेषज्ञ श्रीमती शाह द्वारा इस दो दिवसीय राखी निर्माण कार्यशाला में मोरपंख राखी, बिड्स राखी, इडिबल राखी, फोटोराखी इत्यादि प्रकार की राखी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा l इस उपलक्ष्य मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्धन के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया l
कार्यक्रम का आभार प्रो. भारती गोस्वामी द्वारा किया गया l समस्त कार्यशाला की रुपरेखा एवम आवश्यक कार्यवाही डॉ. पूजा जायसवाल, डॉ. शीतल ब्रह्मणे, डॉ. रुपाली रावत, डॉ. रितिबाला भोंर, प्रो आयशा खान एवम डॉ. प्रतिभा समदरिया द्वारा की गयी l उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी संकायों की छात्राओं ने उपस्थित होकर उत्साह पूर्वक सहभागिता दर्ज करवाई l
No comments:
Post a Comment