अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा ले फ्रेहिंदी के संयुक्त तत्वावधान में यूरोपीय देशों के संगठनों ने सुभारती विश्वविद्यालय का दौरा किया। फ्रांस, उत्तरी फिनलैंड एवं स्पेन आदि देशों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान को छात्र कल्याण की दिशा में बल देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने इंटरनेशनल लाउंज का उद्घाटन भी किया।
सर्वप्रथम विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति कार्यालय में पेरिस के लीसी ऐमे सेसायर के प्रमुख विंसेंट कोलंबियर, पेरिस से स्वास्थ्य ट्रेनर मेडिलेन कोलंबियर, उत्तरी फिनलैंड की अर्ध-सरकारी शैक्षिक संस्था विजिट ओउलू में अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता की प्रमुख जोहाना सालमेला, शेफ़ील्ड एजुकेशन, स्पेन में अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता प्रमुख रक़ील बेडोया, फ्रांस के ल्योन में 150 साल पुराने व्यावसायिक संस्थान एसईपीआर ल्योन से क्रिस्टीन वेरलांग, ले फ्रेहिंदी के सीईओ हारु मेहरा का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा ने गर्म जोशी से स्वागत किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णा मूर्ति ने इंटरनेशनल लाउंज के उद्घाटन एवं एमओयू हस्ताक्षर पर हर्ष प्रकट करते हुए अपनी बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव एम याकूब, कुलसचिव दूशिक सैयद जफर हुसैन, अंतर्राष्ट्रीय छात्र वैश्विक संबंध विभाग के निदेशक डॉ. अनिंदय भांझा, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार नरेश थपलियाल, एडमिशन सेल के प्रमुख शम्मी सक्सेना, पीआरओ समीर सिंह आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment