Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

कारगिल विजय दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कारगिल विजय और देशभक्ति आधारित पोस्टर्स का कैडेट्स ने निर्माण कर कारगिल शहीदों की शहादत और शौर्य को काग़ज़ पर सुंदर रंगों से उकेरा। पोस्टर प्रतियोगिता में 17 कैडेटस ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वार निर्मित पोस्टर का अवलोकन किया और कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता की निर्णायक महाविद्यालय से प्रो. अनुजा गर्ग और डा. शालिनी वर्मा रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनुषा, द्वितीय स्थान कैडेट भूमिका और तृतीय स्थान कैडेट महक जायसवाल तथा लांस कारपोरल पूर्णिमा को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भाषण और व्याख्यान का आयोजन किया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सत्र 2024-25 में बी प्रमाणपत्र में उत्तीर्ण कैडेट्स को सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here