-विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में मेरठ चैंपियंस को हराकर जीती ट्रॉफी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में खेले जा
रहे विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को सीनियर वर्ग का
फाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और मेरठ चैंपियंस के बीच हुआ। इसमें ऋषभ क्रिकेट
एकेडमी की टीम ने रोनित और रिहान की शानदार पारियों के चलते फाइनल की ट्रॉफी अपने
नाम की।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 265 रन बनाए। इसमें रिहान 2 रन से शतक से चूक गए, उन्होंने 98 रन और रोनित ने 75 रन की पारी खेली। कप्तान पार्थ ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मेरठ चैंपियंस की ओर
से हर्ष सैनी ने तीन, हर्ष त्यागी, मनीष ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी
मेरठ चैंपियंस की टीम 19.1 ओवर में 223 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें हर्ष त्यागी ने 49, प्रणव ने 47 रन की पारी खेगी। ऋषभ क्रिकेट
एकेडमी ने 42 रन से जीत प्राप्त की। गेंदबाजी
में ऋषभ की ओर से कार्तिक ने तीन, रिहान ने तीन और आदित्य ने दो
विकेट लिए।
इस मौके पर ईएम स्पोर्ट्स के विनीत सरीन, एनए स्पोर्ट्स के मो. साकिब आदि की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विशाल, रोनित और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में आदित्य, मैन ऑफ द सिरीज में मनीष और फाइनल मैच में मैन ऑफ द
मैच रिहानर को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह
में मुख्य अतिथि आनंद शर्मा, व्यापारी नेता रजनीश कौशल, प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र ने विजेता व उपविजेता टीम
को ट्रॉफी देका सम्मानित किया।
आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन में
डॉ. केबी पांडे, डॉ. वसुधा, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, इंद्रजीत सिंह सालवान, सौरभ दत्ता, कुलदीप सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment