Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

मेडिकल कॉलेज में सांसद ने किया ओपीजी एक्स-रे मशीन का उद्घाटन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग के अथक प्रयास से एक ओपीजी एक्स-रे मशीन लगाई गई है, जिसका लोकार्पण शनिवार को सांसद अरुण गोविल (राम जी) द्वारा किया गया।

सांसद ने बताया कि ओपीजी एक्स-रे मशीन के लगाए जाने से उच्च गुणवत्ता वाली दाँतों, जबड़े की एक्सरे फ़िल्में उपलब्ध होंगी, जिससे चिकित्सकों को उपचार करने में सहूलियत तथा गुणवत्ता बढ़ेगी। इसके साथ ही जनमानस के रोग निदान में सुधार एवं सरकार के प्रयासों का लाभ मिल सकेगा। सांसद ने ब्लड बैंक तथा रेडियोथेरेपी विभाग में सीटी सिम्युलेटर सहित कोबाल्ट कैंसर के उपचार की मशीन का भी निरीक्षण किया तथा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अनुपमा वर्मा ने बताया कि इस मशीन के उद्घाटन से हमारे चिकित्सालय के रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह मशीन हमारे रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। कार्यक्रम में दंत रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा, आचार्य डॉ. रियाज़ अहमद, डॉ. मनु शर्मा, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, संकाय सदस्यों के साथ अन्य विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here