Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

पौधा लगाना, पेड़ बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है: कृष्ण कुमार तोमर


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाड़ में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आरंभ पौधा लगाकर मुख्य अतिथि एवं सांसद पुत्र ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह तोमर ने किया।

ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधा लगाना और पेड़ बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल सरकार का नहीं है बल्कि छात्र, अभिभावक, अध्यापक और हम सबका है। वृक्ष है जीवन, वृक्ष है सांसे, वृक्षों की रखवाली हो के सिद्धांत पर पौधारोपण कार्यक्रम सफल होगा। आज हम सबको संकल्प लेना है कि पौधा लगाना है और वृक्ष बचाना है। प्रधानाचार्या डॉक्टर मंजू देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान नीम, नींबू, शागोन, सहजन आदि के 200 वृक्ष लगाए जाएंगे, जिनकी शुरुआत आज हो गई है और आज 101 वृक्ष लगाए गए हैं।

चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं इस पौधारोपण कार्यक्रम से पेड़ों के महत्व को समझेंगे और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करेंगे। सामाजिक वानिकी का प्रभाव बच्चों और समाज पर सीधा पड़ता है, जिसकी आज शुरुआत हुई है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉक्टर मंजू देवी, मोहसिन, गंगादीन, मुनीराम, सुधीर कुमार, यशपाल सिंह, विजय विक्रम सिंह, भूपेंद्र नाथ और मिश्रा ने बच्चों को वृक्षों के महत्व के विषय में विस्तार से बताया।

पौधारोपण कार्यक्रम में अभिभावकों, अध्यापकों सहित शगुन, प्रतिज्ञा, माही, खुशबू, चंचल, आरोही, विशाखा, राजन, आयुष, उमंग, आदित्य, मुकुल, कृष्णा, शौर्य आदि विद्यार्थियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण कार्य किया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम से बहुत प्रेरित हुए और उत्साहित के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here