Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 26, 2025

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 469 किलो गांजा हुआ बरामद


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वॉट टीम प्रथम व थाना दौराला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सक्रिय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया गया। 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 469 किलो गांजा, चोरी की दो लग्जरी कारें, फर्जी दस्तावेज व नंबर प्लेट बरामद की गई।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ ने बताया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वॉट टीम प्रथम एवं थाना दौराला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। काली नदी पुल लावड़ रोड के पास चेकिंग के दौरान 03 शातिर गांजा तस्करों को 469 किलोग्राम अवैध गांजा, दो चोरी की लग्जरी कार (हुंडई अल्काजार व क्रेटा), दो फर्जी आरसी, दो फर्जी फास्टैग, आठ फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम अमान उर्फ अमन पुत्र इलियास निवासी शौकीन गार्डन थाना लिसाड़ीगेट (पश्चिमी उत्तर प्रदेश का माफिया), आरिफ पुत्र नसरुद्दीन निवासी श्यामनगर एवं सलीम पुत्र अनवर निवासी मजीदनगर बताया।
मुख्य तस्कर अमन उर्फ अमान ने बताया कि वह उड़ीसा व आंध्रप्रदेश से गांजा मंगवाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों (नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर आदि) में अपने सहयोगियों के माध्यम से आपूर्ति करता था। उनका नेटवर्क तीन राज्यों तक फैला है। गिरोह में सम्मिलित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here