संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च करते हुए पहुंचेंगे कमिश्नरी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी का घेराव करेगी। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मेरठ के किसान अपने ग्रामों से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए कमिश्नरी का घेराव करेंगे और कमिश्नरी पर किसान महापंचायत करेंगे। किसान संबंधी समस्याओं के निस्तारण की मांग करेंगे।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कमिश्नरी घेराव को लेकर किसानों से ग्रामों में पहुंचकर बैठके शुरू कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में कमिश्नरी चलने का आव्हान किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आधा दर्जन ग्रामों के किसानों से मिलकर बैठकें कर सभी से एकजुट होकर महापंचायत में शामिल होने की अपील की। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी तिगरी, गूंन, कोल, मोरना आदि ग्रामों में बैठकें की। जिलाध्यक्ष अनुराग ने बताया कि किसान गन्ना भुगतान, सिंचाई की अव्यस्था, बिजली विभाग की तानाशाही, तहसील में फैले भ्रष्टाचार, बैंकों में तानाशाही, तालाब सफाई आदि सैकड़ों समस्याओं को लेकर परेशान हैं। इन सब समस्याओं को लेकर किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए कमिश्नरी का घेराव करके किसान महापंचायत करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, अनूप यादव, यज्ञवीर, भोपाल, सौरभ, मुनीश त्यागी, मुकेश मुखिया, हरेंद्र आदि मौजूद रहें।
मेरठ देहात मे ड्रोन की दहशत
गांवों मे दिख रहे ड्रोन समूह से ग्रामीणों मे दहशत। दो रातों से जाग रहे हैं जिले के अधिकांश गावों के ग्रामीण। चोरी की रेकी मे ड्रोन के स्तेमाल की अफवाह हो रही है प्रचलित, पुलिस प्रशासन भी है अंजान। हापुड रोड, मवाना रोड, किला रोड के गांव हैं प्रभावित। हो सकता है सरकारी सर्वे के लिए उड़ान भर रहे हों ड्रोन, और भोले भाले ग्रामीण जानकारी के अभाव में भयभीत हों।
No comments:
Post a Comment